वैसे तो रसौली ज्यादा उम्र की महिलाओं में होती हैं लेकिन आजकल टीनएजर्स में भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। रसौली के होने का मुख्य कारण एस्ट्रोजन (Estrogen) हार्मोन माना जाता है। एस्ट्रोजन शरीर में कम होते ही रसौली सिकुड़ने लगते हैं। यूटेरस में एक बार रसौली होने पर यह मेनोपॉज के बाद भी रहती है। जिन्हें ज्यादा मोटापा है, उन्हें रसौली होने की संभावना ज्यादा होती हैं।